Follow Us:

कोटखाई केस: HC में आरोपी आशीष की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

समाचार फर्स्ट |

कोटखाई के गुड़िया प्रकरण में आरोपी आशीष चौहान की जमानत याचिका पर सोमवार 28 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई जस्टिस संदीप शर्मा की कोर्ट में होगी। इससे पहले आरोपी ने दो बार जमानत याचिका दाखिल की थी। दो ही दफा कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया था। अब तीसरी बारी भी सिंगल बैंच में ही सुनवाई होगी। इस आरोपी को पुलिस ने कोटखाई के हलाईला क्षेत्र से 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उसके बाद 5 और आरोपी पकड़े गए थे।

पुलिस की SIT के अनुसार आरोपी एग्रेसिव नेचर का है। इसे नशे का भी आदी कहा गया लेकिन तब पुलिस ने यह भी कहा था कि आरोपी गुड़िया के रेप केस में शामिल नहीं है। कॉल डिटेल के आधार पर इससे पूछताछ हुई थी। वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। पुलिस पर आरोप तग रहे थे कि  पुलिस उसे बचाना चाहती थी।

उधर, सी.बी.आई. के वकील कोर्ट में कह चुके हैं आशीष को इस स्टेज पर जमानत देना सही नहीं है,अभी वह न्यायिक हिरासत में चल रहा है। कुछ दिन पहले ही जांच एजैंसी ने 3 युवकों के घरों में छापेमारी की थी। इनमें से आशीष का घर भी शामिल था।