Follow Us:

शिमला: कोटखाई-जुब्बल मार्ग बंद, यातायात ठप

पी. चंद, शिमला |

ऊपरी शिमला का ठियोग-हाटकोटी मार्ग कोटखाई के निहारी के पास अवरुद्ध हो गया है। जानकारी के अनुसार निहारी के पास सड़क पर एक बड़ा ट्राला खराब हो गया है। इस कारण वहां पर आवाजाही ठप हो गई है।

ट्राले को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक मार्ग नहीं खुल पाया है। कोटखाई-खड़ापत्थर मार्ग पर वाहन दोनों और फंसे हैं।

वहीं, खड़ापत्थर और कोटखाई से छोटे वाहन वाया टाहू-थरोला होकर आ-जा रहे हैं, जबकि बड़े वाहन खड़े हैं। कुछ बसों में सवारियों की अदला-बदली भी की जा रही है, जबकि कुछ बसों में सवारियां बैठी हैं और वह ट्राले के ठीक होने का इंतजार कर रही हैं। ऊपरी शिमला में सेब सीजन भी रफ्तार पकड़ने लगा है ऐसे में सेब से लदे वाहन भी जाम में फंस गए है।