<p>डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में में 16 जनवरी, 2021 को प्रथम चरण में चिन्हित आईजीएमसी में दो जगह, खनेरी अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 400 पंजीकृत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला में कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम चरण 16 जनवरी को आरम्भ किया जा रहा है। जिला में निर्धारित स्थानों पर विभिन्न चरणों के माध्यम से 1 फरवरी, 2021 तक टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए जिला के सभी खण्ड मुख्यालय में स्थान चिन्हित किए जाएंगे।</p>
<p>उन्होंने बताया कि जिला शिमला के लिए 7200 डोज प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि टीका लगने वाले व्यक्ति को उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से समय व तिथि के बारे में सूचित किया जाएगा। चयनित व्यक्तियों को टीकाकरण के दौरान अपने साथ पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य रहेगा। टीका लगने के बाद दूसरा डोज 28 दिनों बाद दिया जाएगा।</p>
<p>उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि फ्रंट लाईन वर्करज् का डाटा एकत्रित कर स्वास्थ्य विभाग को भेजना सुनिश्चित करें ताकि आगामी चरण के लिए वैक्सीन की मांग भेजी जा सके। टीकाकरण के लिए पंजीकृत व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के 42 दिनों बाद व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता सुदृढ़ होगी।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…