Follow Us:

मंडी की इस बेटी को मदद की दरकार, दोनों किडनियां खराब

पी चंद |

कहते हैं कि ज़िंदगी कभी भी किसी भी ओर अपने कदम मोड़ देती है. कुछ ऐसा ही हुआ है मंडी जिला की तहसील लडभड़ोल के एक परिवार के साथ. कृतिका तहसील लड़भडोल के गांव टपरेहड़ डाकघर पंडोल जिला मंडी से है. कृतिका की उम्र 10 साल है. कृतिका किडनी की बीमारी से ग्रसित है. पिता मंजीत सिंह लुधियाना में किसी सब्जी की दुकान में काम करते हैं. परिवार वालों के पास इतना पैसा नहीं हैं कि वो बच्ची का ऑपरेशन करवा सकें.

पिता मनजीत सिंह का कहना है कि वो तीन चार महीने से बेटी की बीमारी के चलते घर पर ही हैं. उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पपरोला में बेटी का इलाज करवाया उसके बाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भी ट्रीटमेंट ली, लेकिन हालत ठीक ना होने के चलते 10 वर्षीय कृतिका को पीजीआई रेफर कर दिया गया.

पीजीआई चंडीगढ़ में जांच करवाई तो पता चला कि कृतिका की दोनों किडनियां ख़राब हो चुकी हैं. अब डॉक्टरों का कहना है कि उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लगभग 4 से 6 लाख रुपए की जरूरत है. मनजीत सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया है कि इस मुसीबत के दौर में उनकी मदद की जाए.

अगर आप भी इस बेटी की मदद करना चाहते हैं तो उसकी मां वर्षा देवी के बैंक खाता संख्या:- 2578000101084682, IFSC no:- PUNB0257800, पंजाब नेशनल बैंक में पैसे डाल कर मदद कर सकते हैं. कृतिका के पित फोन नंबर है:- 7986448804.