Follow Us:

‘भावनात्मक मुद्दों को छोड़ महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों पर जनता के बीच जाए केंद्र’

|

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग से कांग्रेस के विधायक कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार से सेब के आयात शुल्क को सौ फीसदी करने और ईरान से अफगानिस्तान के रास्ते अवैध तरीके से आ रहे सेब को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। राठौर ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने पिछले चुनावों में किए वायदों को पूरा न कर बागवानों से वादाखिलाफी की है।

कुलदीप राठौर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बाग़वान लंबे समय से सीए स्टोर और कोल्ड स्टोर की मांग उठा रहे हैं। ताकि बाग़वानो को ऑफ सीजन मे सेब के अच्छे दाम मिल सके। उन्होंने बताया कि विदेशी सेब के आयात से हिमाचल के बागवानों को सही दाम नहीं मिलते हैं। ईरान से इराक के रास्ते अवैध रूप से सेब भारत आ रहा है। पीएम ने पिछले लोकसभा चुनावों में वायदा किया था कि आयात शुल्क को बढ़ाकर सौ प्रतिशत किया जाएगा। लेकिन इसे बढ़ाने के बजाए घटाकर 30 प्रतिशत किया है। यह बड़े सेब व्यापारियों के दबाव में किया गया है। उन्होंने सरकार से आयात शुल्क बढ़ाकर सौ फीसदी करने की मांग की है। किसानों बागवानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

राठौर ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतें पिछले दो सालों से स्थिर है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें घटी हैं। इससे तेल कंपनियां करोड़ो का मुनाफा कमा रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता को इससे कोई फायदा नही हो रहा है। सरकार को पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करनी चाहिए।

वहीं राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा सफल रही है। लोग उनसे। जुड़ रहे हैं। कांग्रेस को इसका लाभ चुनावो में मिलेगा। आज महंगाई, बेरोजगारी और जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को चुनावों में काम को लेकर जनता के बीच जाना चाहिए न कि भावनात्मक तारिके से वोट लेनी चाहिए।