Follow Us:

कोरोना वायरस के कारण कुलदीप सिंह राठौर ने स्थगित किया तीन जिलों का प्रस्तावित दौरा

पी. चंद, शिमला |

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश में फैलते कोरोना वायरस के खतरें के दृष्टिगत सरकार की एडवाजरी के बाद प्रदेश के 15 से 19 मार्च तक तीन जिलों सोलन,सिरमौर औऱ बिलासपुर का अपना प्रस्तावित दौरा टाल दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी महासचिव रजनीश किमटा ने बताया है कि फिलहाल इस दौरे को अभी टाल दिया गया है।

देश में कोरोना वारयस के संभावित खतरें के दूर होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे की नई तिथियां घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस माह होने वाले अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भी देश में अपने सभी कार्यक्रम कोरोना वायरस के संभावित ख़तरे को देखते हुए फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को भी अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करने को कहा है।

किमटा ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में इसके संभावित खतरें को देखते हुए पूरी तरह से एतियात बरती जाए। उन्होंने कहा है कि शिमला और इसके पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों को मास्क फ्री में उपलब्ध करवाए जाने चाहिए।

प्रदेश इस समय ठंड की चपेट में है। ऐसे में इस वायरस् के फैलने का ज्यादा खतरा है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में सभी स्कूलों कॉलेजो को तुरंत बंद करने के निर्देश जारी किए जाने चाहिए। छोटे बच्चों में इसका खतरा ज्यादा है। दिल्ली की तरह प्रदेश में सभी पिक्चर हॉल और ऐसी सभी गतिविधियों पर तुरन्त रोक लगा दी जानी चाहिए। जहां ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा हो रहें हो वह तब तक बंद कर दिए जाने चाहिए। जब तक कि इसका खतरा दूर नहीं हो जाता।