Follow Us:

कुल्लू: 126 लोग हुए रोहतांग आरपार, 3 मरीज़ों को पहुंचाया कुल्लू

गौरव, कुल्लू |

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लिए रविवार को 3 उड़ानें भरी गईं। जिसमें पहली भुंतर- डाइट- भुंतर, दूसरी उड़ान भुंतर- बारिंग- भुंतर और तीसरी उड़ान भुंतर- सिस्सू- भुंतर के बीच हुई। तीनों उड़ानों के माध्यम से 126 यात्रियों को रोहतांग आर-पार करवाया गया।

उड़ान का जिम्मा देख रहे कार्यकारी अधिकारी प्रभारी पूर्ण चंद ने बताया कि भुंतर से लाहुल के लिए बच्चों सहित 61 यात्री पहुंचे। लाहुल से भुंतर 65 यात्री पहुंचे जिनमें से 3 मरीज भी शामिल हैं जो पिछले काफी समय से अलग-अलग जगहों के हवाई उड़ान के इंतजार में थे। उन्हें भी हवाई उड़ान द्वारा कुल्लू पहुंचाया गया और उनका उपचार जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।

फ्लाइट कार्यकारी प्रभारी का कहना है कि आगे भी अगर मौसम साथ देता है तो यह उड़ानें लगातार होती रहेंगी। जिससे कुल्लू और लाहुल स्पीति में फंसे हुए लोगों को राहत मिल सके।