हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा भुट्टी ने लगवैली के खलाड़ा में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से 2 करोड़ 13 लाख 51 हजार के ऋण किसानों को बांटे गए। जिसमें यह ऋण केसीसी की तरफ से 68 किसानों को इस राशि के चैक वितरित किए गए।
वहीं, 6 किसानों को 20.50 लाख की केसीसी ऋण राशि वितरित की गई। इसके अलावा महाप्रबंधक नाबार्ड शिमला निलम डी कपूर ने लगवैली क्षेत्र के 150 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एक साल का चूली तेल, मिर्च, मसाले इत्यादि की ट्रैनिंग कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।