कुल्लू कॉलेज में ABVP ने प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुल्लू कॉलेज के परिसर में छात्र-छात्राओं ने जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश के कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में हुए धरने प्रदर्शन में छात्रों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी वापिस नहीं ली तो एबीवीपी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेबारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा का बजट घटाकर छात्रों की फीस बढ़ोतरी की है जिससे कॉलेज में गरीब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार फीस बढ़ोतरी वापिस लें ताकि छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा एक तरफ सरकार शिक्षा में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है दूसरी तरफ छात्रों की फीस बढ़ाकर शिक्षा के बजट को पूरा करने प्रयास किया जा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं पर बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार तुरन्त फीस बढ़ोतरी वापिस ले नहीं तो पूरे प्रदेश में छात्रों के हितों के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।