Follow Us:

कुल्लू: उचित मूल्य की 5 दुकानों के लिए 15 मार्च तक करें आवेदन

गौरव, कुल्लू |

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू जिला की पांच ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें खोलने जा रहा है। विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि विकास खंड निरमंड की ग्राम
पंचायत पोशना के गांव चकलोट, इसी पंचायत के गांव रंदल और ग्राम पंचायत अरसू के गांव अरसू में उचित मूल्य की एक-एक दुकान खोली जाएगी।

विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत डुघीलग के गांव भालठा और विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत कराड़सू के गांव सोयल में भी उचित मूल्य की एक-एक दुकान खोलने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया इन पांचों दुकानों के लिए जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू के कार्यालय में 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए विभाग के स्थानीय निरीक्षक या जिला कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।