Follow Us:

हिमाचल में नए साल के पहले दिन  सड़क हादसा में 3 की मौके पर मौत, 1 गंभीर 

➤ कुल्लू के भूतनाथ पुल के समीप देर रात भीषण सड़क हादसा
➤ कार पैराफिट से टकराकर ट्रक के नीचे घुसी, तीन की मौके पर मौत
➤ वाहन में चार लोग थे सवार, एक युवती गंभीर रूप से घायल


 नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। भूतनाथ पुल के समीप बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। घायल का उपचार कुल्लू अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब एक बजे उस समय हुआ, जब एक कार कसौल से कुल्लू की ओर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि वाहन पहले सड़क किनारे लगे पैराफिट से टकराया और उसके बाद पास में खड़े ट्रक के नीचे जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे में मृतक युवक की पहचान सतपाल निवासी कुल्लू के रूप में हुई है, जबकि दो मृतक युवतियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को सतपाल का जन्मदिन था और वह अपने तीन दोस्तों के साथ जन्मदिन और न्यू ईयर मनाने के लिए कसौल गया हुआ था।

बताया गया है कि सतपाल पेशे से टैटू आर्टिस्ट था और कुल्लू के अखाड़ा बाजार में उसकी दुकान थी। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही वाहन में सवार थे।

पुलिस के अनुसार आज कुल्लू अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।