भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ऑल इंडिया एवं एसोसिएशन ने तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है। कुल्लू स्थित कार्यालय में भी कर्मचारी, अधिकारी हड़ताल पर बैठ गए हैं। यह हड़ताल अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रिवीजन का निराकरण, बीएसएनएल को 4जी, स्पेक्ट्रम का आबंटन, बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति का अनुमोदन, बीएसएनएल मोबाइल टावर्स का आउटसोर्सिंग का प्रस्ताव रद्द करने तथा लंबित पड़ी मांगों को पूर्ण करने के शुरू की गई। इससके चलते कर्मचारी और अधिकारियों ने सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की और धरना दिया।
इस दौरान एआई बीएसएनएल ईएयू के प्रधान चमन लाल, सचिव तारा चंद, बीएसएनएल एलईए के प्रधान इंद्र सिंह, सचिव प्रेम चंद प्रेमी, एसएनईए के प्रधान राज कुमार, सचिव अनिल महंत, एआईजीईटीओए के प्रधान अनिल चौधरी तथा सचिव अशोक कुमार सहित कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान कार्यालय का कामकाज पूर्ण रूप से ठप्प रहा। उन्होंने इस दौरान चेतावनी दी है कि अगर सरकार मांगें नहीं मानती है तो यह हड़ताल तीन दिनों तक जारी रहेगी और आगे भी सरकार के खिलाफ धरना दिया जाएगा।