जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि कुल्लू जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 23 मई को राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कुल्लू में की जाएगी। इसके लिए चार विभिन्न हॉल में कुल 50 टेबल स्थापित किए गए हैं। इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 10, कुल्लू के लिए 14, बंजार के लिए 14 तथा आनी के लिए 12 टेबल सजाए गए हैं।
यूनुस ने बताया कि मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षकों, सहायकों व सूक्ष्म पर्यवेक्षकों सहित कुल 190 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें आरक्षित कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा, 115 अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी ड्यूटि पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के सभी भागों से मतदानयुक्त इवीएम व वीवीपैट कुल्लू स्ट्रांग रूम पहुंच चुकी हैं जो केन्द्रीय अर्द्ध सुरक्षा बलों व पुलिस के कडे़ सुरक्षा पहरे में हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षकों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी।