जिला कुल्लू के आनी उपमंडल मुख्यालय में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सब डिपो का उद्घाटन किया। उन्होंने इस डिपो को दस बसें उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की जो अभी तक पूरी नहीं हुई। सब डिपो के नाम पर सिर्फ बोर्ड टांग दिया गया। परिवहन मंत्री द्वारा खोले गए इस डिपो को अब सीपीआईएम ने नकली डिपो की संज्ञा दी है और मंत्री के खिलाफ 24 घंटे का धरना दिया।
सीपीआईएम नेता एवं जिला परिषद सदस्य लोकेंद्र कुमार ने बताया कि मंत्री की इस सब डिपो को दस बसें उपलब्ध करवाने की घोषणा सिर्फ कोरी ही साबित ही नहीं हुई बल्कि उन्होंने आनी क्षेत्र के भोले भाले लोगों के साथ धोखा भी किया है। उन्होंने कहा कि जो आनी क्षेत्र के नेता हैं वे अपनी ठेकेदारी चमकाने में लगे हुए हैं उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
सीपीआईएम नेताओं ने मांग की है कि सब डिपो की नोटिफिकेशन तुरंत की जाए और बसें भी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनता लामबद्ध होकर आन्दोलन शुरू करेगी जिसके लिए प्रदेश सरकार के मंत्री जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि यह 24 घंटे का धरना आन्दोलन की चेतावनी के रूप में हैं। अगर इसके बावजूद भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो आने वाले समय में इसके परिणाम बुरे होंगे।