Follow Us:

कुल्लूः मंडी की गुंजन सकलानी के सिर सजा विंटर क्वीन का ताज

गौरव, कुल्लू |

मनाली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में आयोजित विंटर क्वीन प्रतियोगिता में मंडी की गुंजन सकलानी के सिर विंटर क्वीन का ताज सजा है। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से 25 सुंदरियां भाग लेने पहुंची थी। कड़ी स्पार्धा के बीच मंडी की गुंजन ने ताज पर कब्जा किया।

इसके अलावा फस्ट रनरअप शिमला की आरूषी रही और सैकिंड रनरअप हमीरपुर की संभवी रही। विंटर कार्निवाल की अंतिम संध्या में 25 में से 10 सुंदरियां मैदान में थी और उसके बाद दस सुंदरियों में ताज के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। उसके बाद टॉप 5 का चयन किया गया और अंत में टॉप  में से विनर के साथ-साथ फस्ट रनरअप और सैकिंड रनरअप चुनी गई। रात 12 बजे के बाद शरद सुंदरी का चुनाव किया गया। खासियत यह रही कि जो गुंजन सकलानी विंटर क्वीन चुनी गई। उसका टेग नम्बर भी 20 था। जिसके चलते गुंजन के लिए 2020 अच्छा माना जा रहा है। शरद सुंदरी को महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व महिला आयोग अध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर ने पुरस्कृत किया। शरद सुंदरी को एक लाख का चैक दिया गया।