Follow Us:

कुल्लूः मध्यप्रदेश रवाना हुआ सूत्रधार का सांस्कृतिक दल

गौरव, कुल्लू |

सूत्रधार कला संगम कुल्लू का एक 16 सदसीय सांस्कृतिक दल मध्य प्रदेश के इटारसी के लिए रवाना हुआ। जहां संगीत नाटक अकादमी दिल्ली एवं नगर पालिका परिषद, इटारसी द्वारा आयोजित किए जा रहे देशज-भारत की पारम्परिक लोक एवं जनजातीय अभिव्यक्तियों के उत्सव में भाग लेगा। यह उत्सव 2 से 6 नबम्वर तक चलेगा। लिहाजा यह दल मध्य प्रदेश के इटारसी में गांधी स्टेडियम में 5 नवम्बर को हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित कुल्लवी लोक नृत्य की प्रस्तुति देगा।

सूत्रधार कला संगम के इस 16 सदस्यीय दल में संस्था के महासचिव व दल प्रभारी सुंदर श्याम और वित्त सहसचिव जोगिन्दर सिंह के नेतृत्व में सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र ठाकुर, निशांत, सन्नी, कृष्णा, सुनीता, पल्लवी, डिम्पल, निखिल कौशल, अमित, पूर्ण चन्द, सोहन लाल, सेस राम और डीणे राम को शामिल किया गया है। संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि संस्था का लोकनृत्य दल इस वर्ष भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रहा है। अभी हाल ही में तिरुपति आंध्रप्रदेश में हिमाचली लोक और देव संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करके वापिस लौटा है। इस दल को विदा करते समय संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता भी मौजूद रहे।