मौसम के खराब रुख को देखते हुए कुल्लू जिला प्रशासन ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है। जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के दौरान कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश तथा आंधी-तूफान की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिलावासी तथा बाहर से आने वाले पर्यटक विशेष ऐहतियात बरतें और बर्फबारी के दौरान ऊंची पहाड़ियों की तरफ न जाएं।
डा. ऋचा वर्मा ने ट्रैवल एजेंटों, होटलियरों तथा अन्य पर्यटन व्यवसायियों से भी अपील की है कि वे खराब मौसम में पर्यटकों को ऊंचे क्षेत्रों की ओर न भेजें तथा उन्हें संभावित खतरों के प्रति आगाह करें। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी तरह आपात परिस्थिति की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टाॅल फ्री नंबर 1077 पर दी जा सकती है।