Follow Us:

राजपथ पर दिखा कुल्लू दशहरे का रंग, नड्डा और अनुराग ने किया इस्तकबाल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

71वें गणतंत्र दिवस की परेड में आज राजपथ पर हिमाचल प्रदेश की संस्कृति भी दिखी। हिमाचल प्रदेश की ओर से प्रसिद्ध कुल्लू दशहरे की झांकी पेश की गई। हिमाचल प्रदेश देश के उन चुनिंदा 16 राज्यों में से एक है जिसकी झांकी आज 71वें गणतंत्र दिवस पर पूरे देश और दुनिया ने देखी। हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और कुल्लू को देवताओं की घाटी। यहां हर गांव का अपना एक देवता है जिसको लेकर लोगों की उनमें अटूट श्रद्धा होती है। यह झांकी हिमाचल की भक्ति और सांस्कृतिक इतिहास की एक झलक को दिखाती है।

कुल्लू दशहरे की झांकी में दो देवरथ और 30 देवलुओं की 369 साल की झलक दिखाई। इनकी शोभा को बढ़ाने के लिए ढ़ोल, नगाड़े, करनाल, नरसिंगों को बजाने वाले बजंतरी, गूर, पुजारी भी साथ थे। जब राजपथ पर हिमाचल की झांकी निकली तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर अपनी सीट से उठ खड़े हुए। दोनों ने तालियां बजाकर झांकी का स्वागत किया और एक-दूसरे हाथ मिलाया