कुल्लू जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन की फसलों गेहूं, जौ और लहसुन के बीमे की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कृषि विभाग के उपनिदेशक राजपाल शर्मा ने बताया कि लहसुन का बीमा 14 दिसंबर तक करवाया जा सकता है, जबकि गेहूं और जौ के बीमे के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर तय की गई है।
उन्होंने बताया कि लहसुन की फसल के लिए 300 रुपये प्रति बिघा प्रीमियम निर्धारित किया गया है, जबकि गेहूं के लिए प्रीमियम की राशि 36 रुपये और जौ के लिए 30 रुपये प्रति बिघा होगी। गेहूं और जौ के बीमे के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों या न्यू इंडिया इंश्योंरेंस कंपनी के अधिकारी छेवांग तेनजिन के मोबाइल नंबर 94180-14269 पर संपर्क किया जा सकता है।
लहसुन के बीमे के लिए भी कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी लेस राम के मोबाइल नंबर 98175-46179 और 78073-46179 पर भी संपर्क किया जा सकता है।