Follow Us:

कुल्लू: बोर्ड परीक्षाओं में पहले पांच स्थानों पर रहीं छात्राओं को मिलेंगे पुरस्कार

गौरव, कुल्लू |

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल्लू जिला में पहले पांच स्थानों पर रहने वाली छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत पुरस्कृत करेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि 24 नवंबर को आनी उपमंडल के गांव दलाश में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम में दसवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

इन छात्राओं में भेखली के निकटवर्ती गांव नलहाच की महिमा ठाकुर, निरमंड ब्लॉक के गांव शिकान की रूपाली कायथ, भुंतर के निकटवर्ती गांव रोपा सेरी की वंदना, सैंज घाटी के गांव बनोगी की संध्या और लगघाटी के गांव फलाण की रंजीता को पांच-पांच हजार की राशि दी जाएगी।