Follow Us:

सैलानियों के लिए खुला मढ़ी, हजारों सैलानी पहुंच रहे बर्फ का दिदार करने

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू में मढ़ी को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है रविवार को पहले दिन मढ़ी के लिए 600 पर्यटक वाहनों को भेजा गया जिसमें करीब 4000 पर्यटक मढ़ी पहुंचे और यहां बर्फ का आनंद उठाया। यहां तक कि बर्फ के बीच होने वाली सहासिक खेलों का खूब आनंद ले रहे हैं। स्नो स्कूटर हो या स्कींग दोनों ही सैलानियों को खूब आकर्षित कर रही है।

गौर रहे कि रविवार को प्रशासन और बीआरओ ने मढ़ी तक मार्ग को सैलानियों के जाने के लिए अनुमति दे दी है। लिहाजा पहले दिन ही 600 पर्यटक वाहन करीब 4000 सैलानियों को लेकर मढ़ी पहुंचे और सैलानियों ने दिनभर मढ़ी के साथ लगते ब्यास नाला में बर्फ के बीच खूब अठखेलियां की।

डीसी कुल्लू यूनुस का कहना है कि पहले दिन 600 वाहनों को मढ़ी तक जाने के लिए अनुमति दी गई थी लेकिन सोमवार से 12 सौ वाहन मढ़ी तक जा सकेंगे। मढ़ी तक जाने के लिए सैलानियों को अपने वाहनों को मढ़ी तक ले जाने के लिए परमिट लेना होगा। जो आनलाईन बुक करना होगा। लिहाजा परमिट फीस भी आनलाईन ही कटेगी। उन्होंने बताया कि मढ़ी तक मार्ग बीआरओ ने पूरी तरह से खोल दिया है। जिसके चलते यहां तक सैलानियों को जाने की अनुमति दी गई है।