बजरंग दल द्वारा एडीएम अकक्ष सूद के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। 10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल उनकी पत्नी व 8 साल के बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी है। इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है। बंगाल वहां के हिंदू समाज के लिए आंतकी पर्याय बन गया है। बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के कारण उनके वोटों की लालच में ममता सरकार भी उन्हें प्रोत्साहित भी कर रही है। पिछले 1 वर्षों से पश्चिम बंगाल के हिंदू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आंतकी व प्रताड़ित किया जा रहा है। आतंकि को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है।
बजरंग दल ने देशव्यापी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि पश्चिम पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और बंधु प्रकाश पाल परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच करवा कर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए पश्चिमी बंगाल में.एनआरसी लागू किया जाए तथा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए। नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेशी से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाए व उनका संरक्षण कर शिक्षा प्रदान की जाए पश्चिमी बंगाल में रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्रवाई की जाए।