Follow Us:

कुल्लू: विस्थापितों को रोजगार देने में आनाकानी कर रही NHPC, हक की लड़ाई के लिए क्रमिक अनशन पर बैठे विस्थापित

गौरव, कुल्लू |

एनएचपीसी द्वारा विस्थापित लोगों के साथ रोजगार को लेकर भेदभाव की नीति अपनाने पर विस्थापित परिवार पिछले एक दशक से रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। एनएचपीसी द्वारा मांगें पूरी नहीं होने पर अब लारजी पंचायत के स्थानीय लोगों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि एनएचपीसी जहां पिछले एक दशक से लारजी पंचायत के विस्थापित परिवारों को गुमराह कर रही है। वहीं, प्रदेश सरकार को भी एनएचपीसी के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि कंपनी में विस्थापित परिवारों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी गई है, जो कि धरातल पर सरासर झूठ पाई गई है।

अब लोग अपने हक की लड़ाई के लिए क्रमिक अनशन पर बैठ गये हैं । हैरानी की बात ये है कि स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।