Follow Us:

कुल्लू: राजस्व विभाग ने विधायक के होटल के बाहर लगाया अवैध कब्जे का नोटिस

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू के राजस्व विभाग ने अवैध कब्जा करने के मामले में सदर विधानसभा क्षेत्र कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह के होटल के गेट पर नोटिस चिपका दिया है। राजस्व विभाग ने वीरवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग द्वारा चिपकाए गए नोटिस में होटल के लिए बनाया गया यह गेट सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया बताया है। नोटिस में इसे दो दिनों के भीतर तोड़ने को कहा गया है।

साथ में यह भी कहा गया है कि अगर होटल संचालक इसे नहीं हटाता है तो इसे बलपूर्वक हटाया जाएगा। साथ ही 14 विस्वा 13 विस्वांसी सरकारी भूमि पर भी अवैध कब्जा कर स्टक्चर बनाने का जिक्र किया गया है। इस भूमि पर बने स्टक्चर को भी चार दिनों के भीतर हटाने को कहा गया है।

एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से ये नोटिस लगाए हैं जिसमें अवैध निर्माण को खाली करने को कहा गया है। यदि होटल संचालक नहीं हटाता है तो उसे बल पूर्वक हटाया जाएगा।