कुल्लू जिला ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में देश भर में सातवां और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता दर्पण प्रतिस्पर्धा के बाद जारी की गई ताजा रैंकिंग में कुल्लू जिला ने यह मुकाम हासिल किया है।
उपायुक्त यूनुस ने बताया कि केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने शौचालय निर्माण, ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ भारत मिशन के अन्य सभी मानकों के आधार पर कुल्लू जिला को यह स्थान दिया है। इसके लिए जिला के अधिकारी-कर्मचारी और समस्त जिलावासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने और जिला को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।