जिला-कुल्लू में पार्वती जल विद्युत परियोजना, चरण-दो के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास (सीएसआर एवं एसडी) कार्यक्रम के अंतर्गत पहली फरवरी को नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन, गैमन सीएमसी कार्यशाला, ग्राम ठेला में किया। कैंप का उद्घाटन नरेंद्र कुमार, महा प्रबंधक (सिविल) ने किया।
इस अवसर पर परियोजना के अशोक आर वाटेकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमरनाथ, वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनके जैन, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजीव सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक (भू विज्ञानं), एलवी सतीश, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) तथा गैमन सीएमसी कार्यशाला के निदेशक एसके मेहंदीरत्ता, विकास भारद्वाज, प्रोजेक्ट प्रबंधक, कमरुद्दीन, उप प्रबंधक (सेफ्टी), बोधराज चौहान, प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित क्षेत्र ठेला तथा आस पास के गॉंव के लोगो को नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ साथ नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।