Follow Us:

कुल्लू में भी खुला पासपोर्ट केंद्र, शिमला के चक्कर से आजादी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पासपोर्ट बनाने के लिए अब कुल्लू के लोगों को शिमला के चक्कर नहीं काटने होंगे। मंडी जिले के बाद कुल्लू में भी पासपोर्ट ऑफिस का शुभारंभ कर दिया गया है। शुक्रवार को मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कुल्लू के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन किया।

कुल्लू में प्रदेश का चौथा पासपोर्ट केंद्र खुला है। इसके पहले पालमपुर, हमीरपुर और मंडी में केंद्र का शुभारंभ हुआ था। पासपोर्ट केंद्र खुलने के मौके पर मंडी के सांसद रामस्वरूप ने कहा कि इससे पहले प्रदेश के लोगों को पास्पोर्ट बनाने के लिए शिमला जाना पड़ता था। जिससे वक़्त और पैसे की बर्बादी होती थी। लेकिन, देश के प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी से पासपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए डॉकघरों में पासपोर्ट बनाने की सुविधा प्रदान की है।

पोसपोर्ट केंद्र के खुलने के मौके पर इसके आवदेन करने वालों को रसीदें बांटी गईं। इस मौके पर कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह और बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौजूद थे।