Follow Us:

कुल्लू: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बस सुविधा न मिलने से गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

गौरव, कुल्लू |

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का जिला मुख्यालय कुल्लू जाम हो गया है। यहां जिला मुख्यालय से अलग-अलग घाटियों के लिए जाने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त बसों का प्रावधान नहीं है। ऐसे में लोगों को जिला मुख्यालय से अपने अपने घरों तक जाने लिए कोई विकल्प न मिलने के कारण लोगों, स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कुल्लू बस अडडे़ पर दो स्थानों पर चक्का जाम कर दिया है। इस दौरान गुस्साए लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांगे पूरी करने की आवाज उठाई है। जिससे पूरा शहर जाम हो गया है।

चक्का जाम की स्थिति बढ़ता देख पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जाम की स्थिति से निपटने में जुटा हुआ है। बस अड़्डा कुल्लू में अप्पर वैली, लगवैली के अलावा खराहल घाटी, भेखली सारी रोड़ में जाने वाले सैंकड़ों लोग अपने अपने क्षेत्र की ओर नहीं जा पा रहे हैं। चक्का जाम के बाद शहर में वाहनों की लंबी लंगी कतारें लगी हुई है।

गौरतलब है कि बंजार के भेउट हादसे के बाद बसों में जिनते सीटर बस से उससे एक भी ज्यादा यात्री को नहीं बैठाया जा रहा है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। ऐसे में लोग बस अड्‌डे पर ही फंस गए है। ऐसे में लोगों ने अब चक्का जाम कर दिया है। जिससे निपटने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने में लगे हुए हैं।

इसके अलावा जिला भर की हालत दयनीय बनी हुई है। कई स्थानों पर स्कूली छात्र छात्राओं को पैदल अपने घरों तक पहुंचना पड़ा है। बंजार के साथ साथ सैंज और आनी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों को बसों में जगह न मिलने के कारण कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा है।