Follow Us:

कुल्लू: तेंदुए के झुंड से दहशत में लोग, घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्र महाराजा कोठी में तेंदुए के झुंड के आंतक से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। महाराजा कोठी के दूर दराज के क्षेत्र गांव शकोर, चकनाणी, खड़ीहार, बल, पीज, रायल, कालीबेहड़, सराज, दमसेड़, छारशू, बरामंग सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव में पिछले डेढ़ माह से तेंदुए के आंतक से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिसमें खासकर स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ गांव के लोगों को खेतों और जंगलों में जाना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से इन तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है।

बता दें कि क्षेत्र में तेंदुए ने दो दर्जन पालतु कुतों और 4 खच्चरों को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में ग्रामीण डर के साये में जीने जी रहे हैं। बाराहार पंचायत के पूर्व प्रधान सुख राम ने बताया कि पिछले कल भी एक पीज पंचायत के शकौर में एक खच्चर को तेंदओं ने निशाना बनाया । इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।