सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठन युवक मंडल, महिला मंडल और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं के लिए नीति आयोग ने एनजीओ दर्पण पोर्टल आरंभ किया है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवाने वाली गैर सरकारी संस्थाएं ही भविष्य में सरकार की ओर से आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए पात्र होंगी।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की यूथ ऑरगेनाइजर दीप्ति वैद्य ने बताया कि एनजीओ दर्पण डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण के बाद प्रत्येक संस्था या संगठन को एक यूनिक पहचान नंबर दिया जाएगा। भविष्य में इस नंबर के आधार पर ही गैर सरकारी संस्थाओं को सरकार की ओर से वित्तीय मदद मिलेगी।
दीप्ति वैद्य ने कुल्लू जिला के सभी पंजीकृत युवा मंडलों को एनजीओ दर्पण पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है।