Follow Us:

कुल्लू: थ्रीडी तकनीक से लैस होगी रोहतांग टनल: CM

नवनीत बत्ता |

मनाली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन कारोबार को लगेंगे पंख लगाने वाली रोहतांग टनल का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस सुरंग का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर महीने तक का रखा है।  टनल का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस टनल के शुरू होते ही 8.9 किलोमीटर का सफर महज 15 से 20 मिनट में तय कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा की यह टनल चार हजार करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगी। एशिया की सबसे ऊंचाई पर बन रही यह टनल थ्रीडी तकनीक से लैस होगी। इस तकनीक के तहत जैसे ही पर्यटक रोहतांग टनल के भीतर प्रवेश करेंगे, उन्हें टनल के अंदर लगाई गई स्क्रीनें प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ रोमांचित सफर की भी अनुभूति करवाएंगी।