जिला कुल्लू में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को आ रही दिक्कतों को लेकर सैन्ज संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल और गाढ़ा पाली पंचायत के जनता ने डीसी कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग रखी कि गाढ़ा पारली पंचायत के मैल मझान शुगाडा शक्ति मरोड़ और चेनगा में फोन सिगनल ना होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस बारे में सैन्ज संघर्ष समिति के प्रधान और मुख्य सलाहकार सहित अन्य ने लोगों डीसी से कहा कि जल्द से जल्द फोन के सिग्नल ठीक किए जाएं ताकि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए और गाढ़ा पारली पंचायत के गांव में सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाए ताकि आम जनता को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले नेटवर्क न होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पांच किलोमीटर दूर खतरनाक पहाड़ी पर बैठ कर पढ़ रहे बच्चों का वीडियो सामने आया था। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। इसके लेकर एसडीएम ने कहा था कि बीएसएनएल और एयरटेल के अधिकारियों से समस्या के सामाधान को लेकर बात कर ली है। जल्द ही समस्या का समाधान होगा।