प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। खासकर कुल्लू मनाली और लाहौल स्पीति में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। समूचे लाहौल स्पीति के अलावा कुल्लू के रोहतांग सहित जिला की तमाम ऊंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं निचले इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है।
जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा में एक फुट से अधिक ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि गुलाबा, कोठी और मढ़ी में आधा से पौना फुट तक बर्फबारी हुई है। इसके अलावा सोलंगनाला में करीब तीन इंच और प्राचीन लोकतंत्र वाले मलाणा गांव में करीब आधा फुट बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में एक बार फिर से गिराबट दर्ज की गई और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
उधर, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में समूचे क्षेत्र में बर्फबारी हुई है। जिला मुख्यालय केलांग करीब चार इंच ताजा बर्फबारी हुई है।