Follow Us:

कुल्लू: थाटीबीड में दलित युवक की पिटाई मामला, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

गौरव, कुल्लू |

थाटीबीड करथा फागली उत्सव में दलित युवक से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मारपीट मामले में पुलिस ने 32 साल के नारायण सिंह उर्फ नरेंद्र, 59 साल के लाल चंद और 27 साल के मेहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। जबकि इस मामले में एक ललित नाम के शख्स को 41 ए के तहत नोटिस भेजा गया है। लिहाजा, पुलिस ने मामला दर्ज करने के 12 दिन बाद भीड़ में से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि थाटीबीड करथा फागली मेले के दौरान सैंज घाटी के शलवाड़ के युवक को देव आशीर्वाद नरगिस के फूल गिरने पर देव परंपरा के नाम पर भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था और उसके दोस्तों को भी इस दौरान पीटा गया था। जिसके चलते युवक लाल चंद ने इसकी शिकायत एसपी कुल्लू को दी थी और पुलिस ने 18 जनवरी को एससी/एसटी एक्ट और मारपीट की धारा के तहत मामला दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस छानबीन कर रही थी लेकिन अब जब दलित संगठनों ने 30 जनवरी को पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर धरना करने का ऐलान किया है तो पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।