जिला प्रशासन कुल्लू ने मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित करने के लिए जिला भर के परिवार के मुख्यिा, युवक और महिला मंडलों के मुख्यिा को पोस्टल कार्ड भेज दिए हैं। डीसी कुल्लू यूनुस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह पहल उन्होंने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को लेकर की है और साथ में जो नए मतदाता हैं जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं बने और मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हुए हैं उन्हें भी मतदाता पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 को जो युवा 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है वह पास के मतदान केंद्र में जाकर बीएलओ, एसडीएम, जिला निर्वाचन कार्यालय में संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। जो कार्य 18 अप्रैल तक किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक नए मतदाता पंजीकरण करने के लिए जिला भर से 4 हजार युवा मतदाताओं ने फार्म-6 भर कर आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि अभी और भी मतदाता ऐसे हैं जिनसे उन्होंने निवेदन किया है कि वे 18 अप्रैल से पहले आवेदन करें ताकि समय रहते उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके।