Follow Us:

कुल्लू की आयूषी के सिर सजा ‘मिस चार्मिंग’ का ताज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मॉडलिंग के क्षेत्र में हाल ही में एगजॉस्टिक द्वारा अंबाला में आयोजित प्रतिस्पर्धा में कुल्लू की बेटी आयूषी शर्मा ने मिस चार्मिंग और मिस ब्यूटीफुल मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है। कुल्लू से ताल्लुख रखने वाली आयूषी शर्मा ने सैंकड़ों युवतियों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया है।

आयूषी ने नार्थ जोन से इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने पहुंची सैंकड़ों युवतियों को पछ़ाड़ते हुए पहले टॉप 10 में जगह बनाई और उसके बाद मिस चार्मिंग का खिताब अपने नाम कर लिया। आयूषी के पिता डा. आरके शर्मा और माता मिनाक्षी ने बताया कि उनकी बेटी आयूषी ने मॉडलिंग के क्षेत्र में कुल्लू का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले आयूषी ने कुल्लू में आयोजित स्प्रिंग फेस्टीवल में स्प्रिंग क्वीन का खिताफ अपने नाम किया था और उसके बाद मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने वाली AXA की तरफ से अगस्त में आयोजित प्रतिस्पर्धा में भी आयूषी ने टॉप-7 में अपनी जगह बनाई थी। इससे पहले आयूषी DUKE सहित कई नामी कंपनियों के उत्पादों के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी है।