➤ कुनिहार खड्ड में करंट लगने से बीए छात्र की दर्दनाक मौत
➤ मछली पकड़ने के दौरान पंप हाउस की बिजली तार से हुआ हादसा
➤ परिजनों ने जताई कोई आपत्ति नहीं, कानूनी कार्रवाई से किया इनकार
सोलन जिला के कुनिहार में 18 वर्षीय छात्र अमित कुमार, जो उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ का रहने वाला था और इन दिनों कोटशेरा कॉलेज शिमला में बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र था, की करंट लगने से मौत हो गई। घटनाउस समय हुई जब अमित अपने भाई, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ कुणी खड्ड में मछली पकड़ने गया हुआ था।
जानकारी के अनुसार, कुछ देर आराम करने के बाद अमित नीचे खड्ड की ओर चला गया। वहां उसने पंप हाउस की बिजली की तार लेकर उसे जोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों और दोस्तों ने जाकर देखा तो वह पानी में मिला, उसकी छाती पर जलने के निशान थे। उसे तुरंत कुिनहार अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया (Brought Dead)।
कुनिहार थाना पुलिस को घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन से दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक की पहचान अमित कुमार (18) के रूप में की। मृतक के भाई राजन ने पुलिस को बताया कि यह एक दुर्घटनावश हादसा है और किसी पर कोई संदेह नहीं है। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई न करवाने की इच्छा जताई है।
घटना ने क्षेत्र में दशहरा मेले की खुशियों को मातम में बदल दिया। स्थानीय लोगों ने इसे बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।



