Follow Us:

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

|

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा 23 नवंबर से आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। ऊंचाई पर स्थित 14,900 फीट के इस दर्रे पर ठंड और बर्फबारी के चलते सड़कें जम जाती हैं, जिससे हादसों और यात्रियों के फंसने का खतरा बढ़ जाता है। उपायुक्त लाहौल और स्पीति राहुल कुमार ने 19 नवंबर से एनएच-505 पर कोकसर से लोसर, एनएच-3 पर दारचा-सरचू, और दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर यातायात को रोकने के आदेश जारी किए हैं। यह रोक अगली सूचना तक जारी रहेगी।

पढें पूरी अधिसूचना

एनएच-505 पर ग्राम्फू से लोसर के बीच बर्फबारी के कारण अक्सर यात्री फंस जाते हैं। इस स्थिति में बचाव अभियान चलाना काफी जोखिम भरा और चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसी आपदाओं से बचने के लिए उपायुक्त ने 23 नवंबर से कुंजम दर्रे पर यातायात पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक वर्ष तक की जेल, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। इस आदेश के तहत सर्दियों के दौरान यात्रियों और पर्यटकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।