यूं भी आती है। मेहनत मजदूरी करने के लिए मंडी शहर आने वाला सांबल पंडोह गुलाब सिंह, 48 वर्ष, रोज की तरह जब बीते मंगलवार 22 अगस्त को भी दिन भर मजदूरी करके घर लौट रहा था तो बिंदरावणी के आगे रास्ता बंद हो गया। बिंदरावणी से उसने अपनी पत्नी कला देवी जो सांबल जागर पंचायत में वार्ड सदस्य है को फोन करके बताया कि रास्ता बंद है गाड़ियां आ नहीं रही हैं
ऐसे में वह पैदल ही घर के लिए चल पड़ा। सांबल के पवन कुमार ने बताया कि जो जानकारी उन्हें मिली है उसके अनुसार जब गुलाब सिंह 6 मील के पास पहुंचा तो उपर से आ रही चट्टान की चपेट में आ गया। मौके पर स्थानीय लोगों व पुलिस की टीम उसे अस्पताल ले आई मगर उसकी हालत गंभीर होने पर उसका अता पता नहीं लग पाया। इसी बीच उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने लाश को अस्पताल में रख दिया। पवन कुमार वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हैं व समाजसेवी अजय गुलेरिया ने बताया कि परिजन लगातार उसे फोन करते रहे मगर उससे संपर्क नहीं हुआ। बुधवार को मंडी व आसपास कई जान पहचान वालों के यहां भी उसका पता किया मगर कोई सुराग नहीं मिला।
गुरूवार सुबह ही उसकी लाश मंडी जोनल अस्पताल में होने की सूचना मिली तो वहां पहुंचे और लाश की शिनाख्त की। उसके बाद उसका पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को पुलिस ने उनके हवाले किया। पंचायत प्रधान भूषण ने बताया कि यह परिवार बेहद गरीब है। मेहनत मजदूरी करके पेट पालता है। अब मजदूरी करने वाला भी नहीं रहा। ऐसे में इसकी अधिक से अधिक मदद की जाए।