Follow Us:

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सुविधाओं की कमी, अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे लोग

जसबीर कुमार |

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खामियों को लेकर सर्व कल्याणकारी संस्था ने काल्ले बिल्ले लगाकर रोष जताया और प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्था ने कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के शीघ्र निवारण की मांग की।

सर्व कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष जगजीत ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर अस्पताल में लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे मशीनें तक खराब पड़ी हैं जिन्हें ठीक नहीं करवाया जा रहा है। अस्पताल में ये सब सुविधा न मिलने से लोगों को बाहर महंगे दामों पर टेस्ट करवाने पड रहे हैं। उन्हेांने कहा कि हमीरपुर अस्पताल रेफरल एजेंसी बन कर रह गया है और छोटे से ऑपरेशन के लिए टांडा और शिमला भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द अस्पताल में व्यवस्था ठीक न हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

गौरतलब है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउड मशीन, के अलावा कई प्रकार की सुविधाएं महीनों से नहीं मिल रही हैं। हालांकि चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है लेकिन मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए निजी क्लीनिकों के चक्कर काटने के साथ मंहगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं।