ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर हमीरपुर में भी खिलाड़ी वर्ग गदगद हो गया है। ओलंपिक खेल में हॉकी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर हमीरपुर में खिलाड़ियों ने लडडू बांट कर खुशी का इजहार किया। हमीरपुर के भोटा चौक के पास खिलाड़ियों ने इस खुशी के चलते लड्डू बाटें और ओलंपिक खिलाडियों को बधाई दी। इस अवसर पर खिलाडी मनोज, लार्ड के अलावा काफी संख्या में लोग और खिलाडी मौजूद रहे।
लार्ड ने कहा कि ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है जिससे सभी भारतीय खुश हैं। उन्होंने भारत के खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि ओलंपिक में भारत के लिए जीत का परचम लहराकर खिलाड़ी वापस लोटे। वहीं, मनोज ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि पहली बार महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंची है और उम्मीद है कि गोल्ड मेडल लेकर ही वापस आएंगी। उन्होंने कहा कि पहले भी भारत की टीमें ओलंपिक में जीते हैं और इस बार भी जीत दर्ज कर के आएंगे।