ऊना के एसपी दिवाकर शर्मा ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर दो महिला कांस्टेबल्स को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, दोनों महिला कांस्टेबल्स को विचाराधीन कैदी को जेल से कोर्ट ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन, इंस्पेक्शन के दौरान अपनी ड्यूटी से दोनों महिला पुलिसकर्मी गायब थीं। एसपी ने मामले की विभागीय कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बनगढ़ स्थित जेल से कुछ कैदियों को पेशी के लिए ऊना कोर्ट में लाया गया था। जिसके लिए पुलिस टीम की तैनाती की गई थी। पेशी के बाद पुलिस टीम उक्त कैदियों को वापस बनगढ़ जेल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने टीम का इंस्पेक्शन किया और पाया कि दो महिला कॉन्सटेबल ड्यूटी से नदारद हैं।