जिला लाहौल स्पीति में अटल टनल होकर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में सतत विकास योजना तैयार किया जा रही है, ताकि जिले के पर्यावरण, धरोहर और सौंदर्यकरण का संरक्षण किया जा सके। इसे लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक कर लाहौल पर्यावरण विरासत संरक्षण और सौंदर्यीकरण सोसायटी (Lahoul environmrnt heritege conservation and Beautification Society) की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में जिले के अधिकारियों, स्वंय सहायता समूह, पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आने वाले गर्मियों के मौसम में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए जिले में स्वच्छता, धरोहर, पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं के विकास पर चर्चा की गई ।
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि अटल टनल रोहतांग से पर्यटको की आमद बढ़ गयी है। प्रतिदिन हज़ारों पर्यटक वाहन लाहौल घाटी आ रहे है साथ ही सप्ताहांत में डेढ़ हज़ार वाहन लाहौल पहुंच रहे हैं। उम्मीद की जा रही है आने वाले गर्मियों में 5 हज़ार पर्यटक वाहन लाहौल पहुंच सकते हैं। ऐसे में सतत विकास योजना योजना बनाकर इसे अमलीजामा पहनाने के लिये आज बैठक कर इसकी रूपरेखा पर चर्चा की गई। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इसके लिये जिले के बुद्धिजीवी वर्ग, सेवानिवृत्त अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और मीडिया से जुड़े लोगों के सुझाव भी लिया जायेगा ताकि जिले में लाहौल पर्यावरण विरासत संरक्षण और सौंदर्यीकरण सोसायटी का गठन कर सतत विकास के लिए सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके ।