लाहौल-स्पीति घाटी में हुई भारी बर्फबारी के कारण करीब 80 पर्यटक बातल में फंस गए हैं। पर्यटकों को निकालने के लिए आज सेस्क्यू कार्य किया गया लेकिन भारी बर्फबारी और ग्लेशियर के कारण रेस्क्यू कार्य में समय लग रहा है। कल सुबह फिर से रेस्क्यू टीम कार्य शुरू करेगी। सभी लोग सुरक्षित हैं और खाने पीने का सारा सामान बातल में है। जिला प्रशासन, आर्मी और स्थानीय युवकों की टीम रेस्क्यू में गठित की गई है।
वहीं, चंद्रताल क्षेत्र में लापता हुए पर्यटकों की खोज के लिए गुरुवार को सेना ने हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान सेना ने पाया कि चंद्रताल क्षेत्र में केवल एक ही वाहन मौजूद है। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर ने आज चंद्रताल क्षेत्र का गहन हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया कि चंद्रताल वाले क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है। सेना ने हवाई सर्वेक्षण को लेकर तस्वीरें भी जारी की हैं। तस्वीरों से भी स्पष्ट है कि बातल में पर्यटकों के वाहन मौजूद हैं।