लाहौल स्पीति के लोगों को इन सर्दियों में पेट्रोलियम आदि की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रोहतांग टनल में पेट्रोलियम के वाहनों के गुजरने पर लगी रोक हटा दी गई है। इसी कढ़ी में बुधवार को मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पहली बार दो पेट्रोलियम के वाहनों को सुरंग द्वारा निकाला गया। जो लाहौल वासियों को किसी सौगात से कम नहीं है।
शीतकालीन और बर्फबारी के मौसम में प्रकति की कठोरता को झेल रहे लाहौल वासियों के लिए पेट्रोलियम प्राप्त होना एक खुशी की खबर है। यह लाहौल वासियों के जीवन को सुगम बनाने में एक और महत्वपूर्ण कदम है।