Follow Us:

लाहौल-स्पीति: पीती धार में 5 जनवरी से शुरू होगा आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल

पी. चंद, शिमला |

लाहौल स्पीति में पीती धार आइस क्लाइम्बिंग फेस्टिवल का दूसरा संस्करण 5 से 10 जनवरी 2020 को होने वाला है। इस बारे में जानकारी देते हुए हिमालयन आउटडोर डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन के निदेशक भरत भूषण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश विदेश के लगभग 23 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें जर्मनी, USA और आस्ट्रिया से एक एक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य विंटर स्पोर्ट्स को प्रमोट करना है। इसके स्पीति घाटी में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्पीति के लोग मुफ्त में शामिल हो सकते हैं जबकि देश और विदेशी प्रतिभागियों से तीस हजार लिए जाएंगे।