Categories: हिमाचल

लाहौल-स्पीति: अब केलांग में भी मिलेगा 24 घंटे पानी, जल शक्ति विभाग का ट्रायल रहा सफल

<p>हिमाचल प्रदेश के भागौलिक दृष्टि से सबसे बड़े जिले और जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पिति में अब सदियों बाद पहली बार में 24 घंटे पीने के पानी की आपूर्ति होगी। क्योंकि 24 घंटे पानी की आपूर्ति को लेकर जल शक्ति विभाग द्वारा किया गया ट्रायल सफल रहा है। इस ट्रायल के सफल होने से अब लाहौल स्पीति के केलांग में सर्दियों के दौरान भी पानी की आपूर्ति सूचारू रूप से हो सकेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने 2021-22 में इस योजना के लिए में 2.6 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। लाहौल स्पिति के केंलाग में सबसे 24 घंटे पानी की आपूर्ति की योजना (एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम ) को अमलीजामा पहनाया जाएगा।</p>

<p>बता दें कि लाहौल-स्पिति में 24 घंटे पानी की आपूर्ति देने के लिए जल शक्ति विभाग ने केलांग में एक ट्रायल किया था। इसके लिए विभाग ने जनवरी महीने में अस्पताल के लिए एक 200 मीटर लंबी पाईप लाइन बिछाई थी। ये पाइप लाईन जमीन के करीब डेढ़ मीटर नीचे बिछाई गई थी। इस पाइप लाइन से जनवरी माह में बर्फबारी के बीच माइनस तापमान होने के बाद भी पानी की आपूर्ति की गई । ये ट्रायल के तौर पर किया गया था जोकि सफल रहा।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>हर घर होगा नल </strong></span></p>

<p>लाहौल स्पिति के लिए एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम योजना वरदान साबित होगी। इस योजना के तहत हर घर को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। केलांग के सभी होटल, होम स्टे, रेस्ट हाउस आदि को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। मेन पाईप से घर के भीतर तक पाईप लाइन का इन्सुलेटेड करने के लिए उपभोक्ता को स्वयं।कार्य करवाना होगा। इसके लिए तकनीक जल शक्ति विभाग लोगों के साथ सांझा करेगा।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>ऐसे बिछाई जाएंगी पाइपें</strong></span></p>

<p>नार्थ अमेरिका और यूरोप के कई देशों में सर्दियों में माइनस तापमान के बाद भी पानी की आपूर्ति होती है। इसी सिस्टम का अध्ययन करने के बाद जल&nbsp;शक्ति विभाग ने केंलाग में विदेशों की तकनीक पर पाईप लाइन बिछाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत 1,2 मीटर से डेढ़ मीटर की गहराई पर पानी की पाईप की बिछाया जाएगा। क्योकि इस गहराई पर पानी जमता नहीं है। ऐसे में पाईप को अतिरिक्त हीट की&nbsp; आवश्यकता भी नहीं रहेगी। जबकि क्नेक्शन के लिए के जब फ्रीज प्वाइंट से उपर से क्नेक्शन दिया जाएगा तो पाइप इन्सुलेटड होगी । जोकि पाईप में गर्मी को बनाए रखने में मदद करेगी ताकि पानी पाइप&nbsp;के भीतर न जमे। मुख्य स्त्रोत जोकि बिलिंग नाला है वहां से लेकर केंलाग तक सारी पाईप लाइन जमीन के नीचे बिछाई जाएगी।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>कहां से आएगा पानी</strong></span></p>

<p>चोबीस घंटे पानी की आपूर्ति बिलिंग नाला से की जाएगी। जब गर्मियों बर्फ पिघलने लगती है तो पानी में सिल्ट की मात्रा काफी अधिक हो जाती है। ऐसे में इस मुख्य स्त्रोत के समीप डिसिल्टिंग चैंबर बनेगा जोकि पानी से सिल्ट को अलग करेगा। इसके बाद केलांग में निर्धारित स्थानों पर बने स्टोरेज टैंक में पानी की आपूर्ति की जाएगी। मुख्य स्त्रोत के समीप चैंबर के लिए स्थान चिन्हित कर दिया गया है। इसी स्त्रोत से केलांग को पानी की आपूर्ति की जाएगी।</p>

<p><span style=”color:#e67e22″><strong>बनेंगे नए स्टोरेज टैंक</strong></span></p>

<p>इस योजना के तहत करीब सात स्टोरेज टैंक बनने प्रस्तावित है। इसके लिए स्थानों का चयन जल शक्ति विभाग ने कर दिया है। मुख्य स्त्रोत से पानी इन स्टोरेंज टैंकों में आएगा। ये टैंक केंलाग शहर में ही बनेंगे। इन्हीं टैंकों से पानी की आपूर्ति उपभोक्ताओं को दी जाएगी।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>पयर्टन कारोबार में मील का पत्थर साबित होगी</strong></span></p>

<p>ऐतिहासिक और सामारिक महत्व वाली अटल सुरंग बनने के बाद लाहुल स्पिति में विकास की नई इवारत लिखी जा रही है। ऐसे तो बर्फबारी के दिनों में लाहुल स्पिति मनाली के साथ पूरे हिमाचल से कट जाता था। ऐसे पर्यटक भी लाहुल पहुंच नहीं पाते थे। लेकिन अब अटल सुरंग खुलने से पर्यटकों की पहली पंसद टनल और लाहुल बन गया है। जब पर्यटकों की संख्या लाहुल में बढ़ेगी तो होटल,बाजार, होम स्टे में चैबीस घंटे पानी की आपूर्ति पर्यटन कारोबार को नए पंख लगाएगी । स्नो फेस्टिवल लाहुल स्पिति में हुआ वो आज देश में पर्यटकों को आकर्षित करने में सफल हो रहा है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की मांग सर्दियों व गर्मियों में चैबीस घंटे पानी की आपूर्ति रही है। पर्यटकों के आगमन से जहां स्थानीय लोगों की आय में बढ़ेगी । वहीं लाहुल स्पिति का नाम विश्व पटल पर चमकेगा।</p>

<p><span style=”color:#d35400″><strong>कितना है प्रस्तावित खर्च</strong></span></p>

<p>24 घंटे प्रस्तावित योजना पर 13.69 करोड़ रूपये का खर्च अनुमानित है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने 2021-22 में इस योजना के लिए में 2.6 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। अब जल्द ही इसके आगामी कार्य को शुरू किया जाएगा।</p>

<p>गौरतलब है कि लाहौल स्पिति जोकि छह से सात महीने तक बर्फ से ढका रहता है। यहां पर सर्दियों में तापमान माइनस 60 सेल्सियस तक पिछले कुछ वर्षो में रिकार्ड किया गया है। लेकिन सबसे बड़ी किल्लत यहां पर लोगों को पानी की आपूर्ति की होती थी यहां पर प्राकृतिक स्त्रोत भी केंलाग के आसपास काफी कम है। ऐसे में पानी को लाने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की पिछले कई वर्षो से मांग थी। लेकिन चोबीस घंटे पानी की आपूर्ति की योजना को दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लाहौल स्पिति के लिए एंटी फ्रीज वाटर सप्लाई सिस्टम योजना वरदान साबित होगी।</p>

Samachar First

Recent Posts

Mandi News: नवरात्रों में माता बगलामुखी मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब, भक्तों की मनोकामनाएं हो रही हैं पूर्ण

Baglamukhi Temple  : सदर विधानसभा क्षेत्र के तुंगल में स्थित प्रसिद्ध देवी माता बगलामुखी मंदिर…

19 mins ago

Pakistan News: शादी की मनाही पर लड़की ने परिवार को दिया जहर, 13 की मौत

Pakistan family poisoned murder : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक दिल दहला देने वाली…

26 mins ago

मुख्यमंत्री सुक्खू ने अचानक किया IGMC शिमला का निरीक्षण, मरीजों से लिया फीडबैक

CM Sukhu visits IGMC Shimla:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार सुबह 7:00…

45 mins ago

नवाचार को बढ़ावा दे रहा एटीसी शाहपुर

नवीन तकनीक और प्रौद्योगिकी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम Kangra:  उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र…

18 hours ago

हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती: निगेटिव मार्किंग के साथ फिजिकल और लिखित परीक्षा में कड़ी शर्तें, विस्‍तार से जानें

Himachal:  हिमाचल प्रदेश में होने जा रही विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में…

19 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तीन हादसों में दो की मौत, दो घायल

मंडी में करंट लगने से युवक की मौत कुल्लू में वोल्वो बस और कार की…

19 hours ago