Follow Us:

लाहौल-स्पीति: अब पंचायत स्तर पर बनाए जाएंगे डिजिटल राशन कार्ड, पंचायत सचिवों को दिया प्रशिक्षण

|

जिला लाहौल-स्पीति में अब डिजिटल राशन बनाने का कार्य पंचायत स्तर पर ही किया जाएगा। इसके लिए पंचायत सचिवों को राशन कार्ड बनाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग लाहौल ने पंचायत सचिवों के लिए डिजिटल राशन कार्ड बनाने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज लाहौल में किया। 

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लाहौल-स्पीति विजेंद्र कुमार ने बताया कि राशन कार्ड बनाने अथवा इससे संबंधित किसी भी समस्या के लिए पंचायत सचिव उत्तरदायी होंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने पंचायत सचिवों को राशन कार्डों को मेंटेन करने और राशन कार्डों में सदस्यों के नाम जोड़ने/ काटने/ सम्पादित करने और नए राशन कार्डों को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिया है।

प्रशिक्षण के प्रथम चरण के अंतर्गत आज खंड विकास कार्यालय केलांग में पंचायत सचिवों को पोर्टल में लॉगइन करने और राशन कार्ड मेंटेन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।