प्रदेश सरकार ने भूमिहीन विधवाओं को घर बनाने के लिए जमीन देने का निर्णय लिया है। सरकार भूमिहीन विधवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में 3 बिस्वा और शहरी क्षेत्र में 2 बिस्वा जमीन उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकार की इस योजना का लाभ केवल उन्हीं विधवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की आय 50 हजार रुपये से कम होगी और जो अपने पति की मृत्यु के बाद भूमिहीन होने पर आवास के लिए तरस रही हैं। जमीन लेने के लिए भूमिहीन विधवा को संबंधित अधिकारी के पास आवेदन करना होगा। इसके बाद जांच पड़ताल करने के बाद ही भूमि आबंटित की जाएगी।