Follow Us:

NH-5 पर फिर हुआ भूस्खलन, सोलन-शिमला मार्ग आधा घंटा रहा बंद

पी.चंद |

बुधवार को एनएच – 5 पर एक बार फिर पहाड़ी दरकने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है। भूस्खलन होने के चलते पहाड़ी एकदम से सड़क पर आ गई है जिसके चलते सोलन से शिमला जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है। हालांकि प्रशासन द्वारा एनएच को आधे घंटे के भीतर ही एनएच खोल दिया गया है।

जानकारी के अनुसार करीब 4 बजे के बाद एकदम से पहाड़ी दरक कर एनएच पर आ गिरी जिसके चलते एनएच पुरी तरह बन्द हो गया था। लेकिन एनएच प्रशासन की मुस्तेदी के चलते आधे घंटे के बाद ही एनएच खोल दिया गया है।

बता दें कि परवाणु से शिमला तक फोरलेन का कार्य चला हुआ है ऐसे में पहाड़ की कटिंग करते हुए कई बार पहाड़ी दरकने के मामले सामने आ रहे हैं। बरसात के दिनों में भी इसी तरह से पहाड़ी दरकने के तीन से चार मामले सामने आए थे लेकिन एक बार फिर फोरलेन का काम रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में कटिंग के दौरान आज भी एनएच-5 पर पहाड़ी दरकने का मामला सामने आया है।